कहा, भुट्टिको एक बहुत ही प्रसिद्ध सहकारी सभा है जिसके उत्पाद देश ही नही अपितु पूरे विश्व में प्रसिद्ध है
तूफान मेल न्यूज,केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में पुराने बस अड्डे पर भुट्टिको वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाईटी के नये शोरूम का उपायुक्त राहुल कुमार ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया | इस अवसर पर एस.डी.एम केलांग रंजनीश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि का कुल्लवी परंम्परा अनुसार टोपी पहनाकर स्वागत किया

।उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भुट्टिको एक बहुत ही प्रसिद्ध सहकारी सभा है जिसके उत्पाद देश ही नही अपितु पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी भुट्टिको के उत्पाद पहनना पसंद करते है। भुट्टिको का शोरूम खुलने से आस-पास के व्यापारियों व निवासियों का इसका फायदा होगा वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटको को हिमाचली विशेषकर कुल्लवी हथकरघा उत्पाद शोरूम में आसानी से उपलब्ध रहेंगे |

इस अवसर पर कुन्गा बौद्ध ज़िला परिषद् सदस्य, सोनम जान्गपा प्रधान केलॉग, रूप सिह महाप्रबंधक विपणन, दिनेश ठाकुर निर्यात प्रबंधक, राजेश ठाकुर कनिष्ठ अभियता, भाग चन्द, व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित
