तूफान मेल न्यूज, मनाली। गुरुवार रात जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण जगह-जगह एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई स्थानों पर बादल फटे और नुकसान हुआ। इसी कड़ी में
मनाली- कुल्लू वामतट मार्ग के करजां नाले में भी बाढ़ आने की सूचना है। इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों के घरों व खेतों में पानी व मलबा घुस आया है और कुछ वाहन भी आए चपेट में आ गए हैं।
