तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू में प्राकृतिक आपदा के बीच आम जनता को राहत देने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार नाकाम हो रही है। कुल्लू के ग्रामीण इलाकों की सड़कें अभी तक बंद है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों व बागवानी को आर्थिक रुप से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्राकृतिक आपदा आई है। उसी तरह से सरकार को राहत देने की दिशा में भी काम करना चाहिए। लेकिन सरकार के प्रतिनिधि फोटो खींचने में व्यस्त है।।जबकि धरातल पर प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत मिलनी चाहिए थी। उस दिशा में अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बीती रात के समय भी मनाली विधानसभा के जगतसुख, शुरू और करजा नाले में बाढ़ आ गई। जिसके चलते कई घरों में मलबा घुस गया। तो पशुधन को भी खासा नुकसान हुआ है। इस बाढ़ के चलते कई लोगों की भूमि भी नष्ट हो गई और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। अब सरकार को चाहिए कि वे जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को जल्द बहाल करें। क्योंकि लोगों के खेतों व बगीचों में फसलें तैयार हैं। लेकिन सड़क ना होने के चलते वह मंडियों तक आने में असमर्थ है और अगर आने वाले दिनों में जल्द ही सड़कों को बहाल नहीं किया गया। तो लोगों की फसलें खेतों में ही खराब हो जाएंगी। ऐसे में किसानों बागवानों का आर्थिक रूप से नुकसान ना हो सके। उसके लिए जल्द से जल्द सड़कों को खोला जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को भी घेरते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में आम जनता की मदद करें। ना कि प्रभावित परिवारों के साथ फोटो खींचकर अपनी वाह वाही लूटने का प्रयास करें।