बंदरोल से हुआ युवक लापता,परिवार के लोग परेशान

Spread the love


तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल। सोम देव सपुत्र राजू राम गांव जोहल बंदरोल तह० व जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश 18 जुलाई 2023 से लापता है। जिसकी सूचना उनके पिता राजू पुत्र भाटकू राम ने थाना कुल्लू के अंतर्गत 20 जुलाई 2023 को करवाई है जिसमें उन्होंने अपने पुत्र के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा 18 तारीख की शाम 6 बजे से घर से गया है और अभी तक घर बापिस नहीं आया है। परिवार के सदस्य बहुत परेशान हैं आखिर वो बिना बताए गया कहां…? समस्त रिश्तेदारों से बात होने के बाबजूद कहीं पर भी सोम देव के होने की खबर मिल नहीं पाई है। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सुराख हाथ नहीं लगा है। गुमशुदा व्यक्ति के परिवार के रो रो कर बुरे हाल है कि आखिर सोमदेव बिना बताए गया कहां। उक्त व्यक्ति के दो बेटे और एक बेटी है अतः आप सभी से विनम्र निवेदन किया जाता है कि आप को यदि ये शख्स कन्हीं दिखे तो आप हमें सीधे संपर्क करें।

9816168314
7807111714

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!