कुल्लू, मनाली,मणिकर्ण में निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम, नुकसान का आकलन कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Spread the love


प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने केंद्रीय टीम के सामने एनएचएआई पर उठाए सवाल
तूफान मेल न्यूज, मनाली।
वीरवार को केंद्रीय टीम बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन लगाने पतलीकूहल पहुंची । टीम ने 14 मील,कुल्लू, मनाली,मणिकर्ण और पतलीकूहल नग्गर पुल का दौरा किया व बाढ़ से हुई त्रासदी से पहुंचे नुकसान का आकलन लगाया । केंद्रीय टीम के मुख्य अधिकारी रवीश कुमार ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकूहल क्षेत्र का दौरा किया जो भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन लगाकर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी जाएगी ।

वही प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने केंद्रीय टीम के समक्ष एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनएचएआई की कार्यप्रणाली धीमी हैं एनएचएआई के पास इतनी मशीनरी होते हुए भी काम कछुए की चाल से किया जा रहा है । घाटी में सेब सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और एनएचएआई से इतने दिनो में सड़क बहाल करने में असफल रही । उन्होंने कहा 14 मील में स्थानीय ठेकेदार की सहायता से सड़क को अस्थाई रूप में तैयार किया जा रहा है बल्कि यह कार्य एनएचएआई कर सकता था । वही एनएचएआई ने फोरलेन का निर्माण किया उसमें भी कई अनियमिताएं पाई गई । उन्होंने केंद्रीय टीम से आग्रह किया कि एनएचएआई सेब सीजन शुरू होने से पहले सड़कों का निर्माण किया जाए। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय टीम के समक्ष ब्यास के दोनों और आरसीसी दीवार के निर्माण की मांग उठाई। स्थानीय लोगों पुष्प चंद्र ने कहा कि आरसीसी की दीवार से भविष्य में ब्यास की बाढ़ से हजारों लोगों को बचाया जा सकेगा। कुल्लू फलोत्पादक मण्डल के प्रधान महेंद्र उपाध्याय की अगुवाई में मण्डल का प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय टीम के समक्ष राजमार्ग और संपर्क सकड़ों को सेब के सीजन से पूर्व ठीक करने का आग्रह किया। इस दौरान केंद्रीय टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग, एसडीएम कुल्लू, मनाली व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!