तूफान मेल न्यूज,मनाली
मनाली में 9 जुलाई को आपदा आने के बाद मनाली में बहुत नुक्सान हुआ जिस से कई परिवार बेघर हो गए हैं। लेकिन मनाली के समाजसेवी लोग मानवता की मशाल पेश कर रहे हैं। मनाली के समाजसेवी नगर परिषद के पार्षद चन्द्रा पधान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर समाजसेवी नीलू ठाकुर व समाज सेवी सुमित ठाकुर स्वयं द्वारा व लोगों से घर घर जाकर जरूरतो का समान व धन एकत्रित कर बाढ़ प्रभावितों की मदद में दिन रात लगें हैं। वही सुमित ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम द्वारा मनाली व लाहौल स्पीति के लोगों द्वारा इस आपदा में मदद करने में रूचि दिखा रहे हैं।

उनके द्वारा कम्बल,बर्तन,जूते,बिस्तर, किताबें, व राशन सामग्री दान कर उनके घर जाकर एकत्रित कर बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुचा रहें हैं। समाजसेवी लोगों पिछले 6 दिनों से अलग अलग स्थानों में पीड़ित परिवारों से मिल कर राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पहले चरण में आलूगारूड,क्लाथ,बाहंग व नग्गर के माहिली गांव के पीड़ित परिवारों को मदद की।
जब भी होती है कोई आपदा या किसी परिवारों को जरूरत तो सबसे पहले खड़े होते हैं यह समाजसेवी।