तूफान मेल न्यूज मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास जबदस्त लैंडस्लाइड की घटना में मौके से मलबा हटा रहा डोजर बड़ी बड़ी चट्टानों में दब गया। गनीमत यह रही कि दो सैकंड के अंतर के बीच चालक अगर डोजर से ना कूदता और अन्य लोग वहां से भागते नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन मौके पर पहुंची और उन्होंने मानवता की मिसाल पेश की।

सौम्या ने आंशिक रूप से घायल हुए मशीन ऑपरेटर तिलक के हाथों पर खुद मरहम लगाया। इस दौरान सौम्या फोरलेन के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश देते हुए दिखाई दी।
मशीन ऑपरेटर तिलक की बाजू पर हल्की चोट आई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी घटनास्थल पर पहुंची और मशीन ऑपरेटर का हाल जाना। जैसे ही उन्हें पता चला कि उसे हल्की चोट लगी है तो उन्होंने अपनी गाड़ी से फर्स्ट एड किट निकाली और चोट वाली जगह पर खुद मरहम लगाया।
इसके तुरंत बाद उन्होंने मशीन ऑपरेटर को अस्पताल भिजवाया। हालांकि, मशीन आपरेटर पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन जिस तरह से सौम्या सांबशिवन ने मानवता की मिसाल पेश की, वो उन लोगों के लिए सबक है जो घायल दिखने पर सबसे पहले उसका वीडियो बनाना शुरू करते हैं या फिर वहां से किनारा करते हैं।
लोगों को चाहिए कि सबसे पहले घायलों की मदद की जाए. सौम्या के इस मानवीय व्यवहार को लेकर अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।