केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पहुंचाई 400 करोड रुपए की सहायता राशि
प्रदेश सरकार उस राशि को प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने में हो रही नाकाम
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय सरकार और प्रशासन को संयम के साथ कार्य करना चाहिए परंतु वह नहीं हो रहा है। स्थानीय लोग डर के साये में जिंदगी जी रहे हैं और अपने आप को स्वयं सुरक्षित कर रहे हैं। आपदा के समय जिस तरह से विधायक और सीपीएस लोगों को राहत राशि के तौर पर कैश बांट रहे हैं इसकी उन्होंने आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस राशि को बांटने के लिए अगर विधायकों का इंतजार करती रही तो समय से पहले यह राशि प्रभावित परिवारों तक नहीं पहुंचेगी। राहत राशि को डिजिटल माध्यम से देना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य है की ऐसा नही हो रहा है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भी सुक्खू सरकार के विधायक और सीपीएस राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगभग 400 करोड रुपए की सहायता राशि प्रदेश सरकार को दी है परंतु यह सरकार उस राशि को प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने में नाकाम हो रही है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जबकि सुक्खू सरकार अभी भी सड़कों को बहाल करने में असमर्थ दिखाई दे रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से क्षेत्र के लोगों को हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है । इस दौरान उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के काईस में बादल फटने से हुए नुक्सान का जायज़ा लिया।