Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। जिला कुल्लू के मणिकर्ण बाजार में चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा है और न ही राहत राशि दी गई है। इसी तरह घाटी में बहुत लोगों का नुकसान हुआ है। मणिकर्ण बाजार में जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनमें
गंभीर चंद उर्फ छोटू राम , कृष्ण चंद , चेतन महेंद्र शर्मा व खुशीराम आदि शामिल हैं। उधर भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने बताया कि घाटी में हर गांव में नुकसान हुआ है लेकिन लोगों ने शिकायत की है कि राहत राशि में पिक एंड चूज की पॉलिसी अपनाई जा रही है। क्षेत्र में कुछ लोगों को राहत राशि दे दी है जबकि कुछ को नहीं दी गई है जिस कारण प्रभावित लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि पारदर्शिता से काम किया जाए ताकि विपक्ष को बोलने का मौका न मिले। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ है लेकिन सरकार व प्रशासन में तालमेल नहीं दिख रहा है।
देखें वीडियो,,,,
प्रशासन और सरकार का कार्य अप टू मार्क नहीं,बोले नरोत्तम ठाकुर
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने कहा है कि जिला में बाढ़ आने से हुए नुकसान से जनता उभर नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि जिला की हर घाटी में बहुत सारा नुकसान हुआ है और यह बड़ी आपदा थी। हर घाटी का संपर्क शेष दुनिया से कटा हुआ है। सरकार,प्रशासन व विपक्ष सभी इस स्थिति से बाहर आने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है,लेकिन सरकार व प्रशासन का कार्य अप टू मार्क नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि होना यह चाहिए था कि हर दिन एक बुलेटिन जारी होना चाहिए था कि कहां पर क्या नुकसान हुआ है और वहां पर क्या राहत कार्य किया गया है। इसके अलावा इस बुलेटिन में जो राहत राशि दी जा रही है और किसको देना बाकी है का भी उलेख होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस बुलेटिन में कितनी केजुएल्टी हुई, कितनी रिकबरी हुई आदि का उल्लेख होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हालांकि इस दुःख की घड़ी में सब कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए थी।