आधीरात को मची अफरातफरी,लोगों ने रात को भाग कर बचाई जान, बरसात के पानी के साथ आया मलबा, गौशालाओं को पहुंचा नुकसान घरों में घुसा कीचड़

Spread the love

नाले में आए मलबे व पत्थरों की भयानक आवाज ने सहमे ग्रामीण

भुंतर, 17 जुलाई। सोमवार रात तीन बजे जिला कुल्लू की जिया पंचायत में आसमान से आफत बरसी जो निर्माणाधीन रोड़ से निकला मालवा व पत्थर साथ लेकर आई। जिससे जिया गांव के वार्ड नम्बर एक के कई घरों और गौशाला को नुकसान पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि आधी रात को बिजली महादेव की पहाड़ी से जोर जोर की भयानक आवाजें आई। इन आवाजों को सुनकर सभी घर से बाहर निकल गए। ग्रामीणों ने जब देखा तो उपर से नाले में भारी मलबा आया।

कुछ ग्रामीणों को जनता ने सीटियां बजाकर उठाया और उनकी जान बचाई। ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, उपप्रधान अल्ली व ग्रामीणों का कहना है कि पेछा से दोघरा भ्रेण रोड़ निर्माण से निकले मलबे से यह तबाही
मची है। इन्होंने कहा कि हमने लोकनिर्माण विभाग को नाले में मलबा न फैंकने को कहा लेकिन ठेकेदार नहीं मान रहा है। जबकि मंत्री विक्रमादित्य के समझ जनता ने अपनी यह समस्या बताई तो इन्होंने मलबे को नाले में न फैंकने के आदेश विभाग को दिए थे लेकिन उनके आदेश पर कोई अमल नहीं किया गया

और सड़क निर्माण में लगी जेसीबी अपना काम कर रही है । पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं ग्रामीणों ने इस नाले के दोनों और सुरक्षा दीवार लगाने की भरियाद भी प्रशासन से लगाई है। उन्होनें कहा अगर इस सड़क के मलबे को नहीं रोका गया तो जिला कार्यालय पहुंच कर आक्रोश रैली निकाली जाएंगी और धरना प्रदर्शन होगा। प्रभावित महिलाओं ने तो यह तक कह दिया कि नदी से तो हम पीछे हट जाएंगे लेकिन इस मलबे से कैसे बचेंगे। बरसात में मलबे से हमारे घरों सहित बच्चों व बुजुर्गों को खतरा को गया है । इस और प्रशासन को ध्यान देकर उसका शीघ्र उचित समाधान निकले। वहीं एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि जिया में रात को भारी बारिश हुई जिससे घरों में पानी घुस गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!