कहा-बाढ़ के दौरान 29 देशों के नागरिक थे कुल्लू-मनाली में
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू जिला में आई आपदा के दौरान पुलिस ने क्या- क्या कार्य किए और कितने लोगों को सुरक्षित बचाया इसको लेकर पुलिस प्रमुख संजय कुडू ने कुल्लू में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने पूरे आपदा के दौरान कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी साथ बिठाया। डीजीपी कुंडू ने सभी पुलिस अधिकारियों को जो फील्ड में कार्य कर रहे बारे जानकारी देने को कहा। एसपी साक्षी वर्मा कुल्लू सहित सभी अन्य अधिकारियों ने कुल्लू जिला के कोने- कोने में आपदा के दौरान हुई घटनाओं के बारे जानकारी दी। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला से 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसमें इजराइल के 444, रूस के 160, यूएसए के 40, लोग भी शामिल थे। इसके अलावा करीब 1000 पर्यटक अभी भी पार्वती घाटी में स्वेच्छा से रह रहे है।कुल्लू पुलिस के मुताबिक अभी तक 18 लोगो के शव मिल चुके है और 22 लोग लापता है। वहीं संजय कुंडू ने बताया कि आपदा के दौरान सिर्फ भारतीय पर्यटक यहां नहीं थे बल्कि 29 देशों के नागरिक इस जिला के विभन्न स्थानों पर थे। उन्होंने कहा कि हमारा कंट्रोल रूम बंद नहीं हुआ है और 15 सितंबर तक खुला रहेगा। कोई भी व्यक्ति गुम है तो उसके बारे सूचना दें। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा थी जिस कारण जिला में विभिन्न परिस्थियां बनी। सड़कें बंद हुई,विजली बंद हुई और कनेक्टिविटी बंद हुई। किसी को यह नहीं पता था कि कितने लोग कहां फंसे हैं। जिसमें कुल्लू पुलिस ने एसपी साक्षी वर्मा के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है। उन्होंने कहा जो डेड बॉडी अनअन्डेंटिफाई है उनका डीएनए पिजर्व किया जा रहा है ताकि कल उनका कोई रिश्तेदार आ जाए तो वह डीएनए मैच करके ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभी भी कोई मिसिंग है तो उनके रिश्तेदार एसपी लाहुल व कुल्लू से बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी गाड़ियां यहां फंसी है उनको हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गाड़ियों की बजह से आप यहां न रहें आपकी गाड़ियां सुरक्षित रखी जाएगी और जब हालात ठीक होंगें तब आप गाड़ियां ले जा सकते हैं।