कहा-जल प्रलय आने के बाद मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर किया काम
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कांग्रेस प्रदेश सचिव राम सिंह मियां ने कहा है कि बाढ़ आने के वाद जिला में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भुंतर,सैंज व मनाली में जहां बाढ़ आने तबाही मची वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश व बाढ़ आने से कुल्लू-मनाली,तीर्थन,मणिकर्ण व पूरे जिला में हजारों पर्यटक फस गए थे और पूरा जिला ब्लैक आउट हुआ था। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री स्वयं कुल्लू जिला बैठ गए और सारे क्षेत्र की हवाई रैकी कर नुकसान का जायजा लिया और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किए। उन्होंने कहा कि हजारों पर्यटकों को सुरक्षित निकाला और सड़कें, विजली भी जिला मुख्यालय की बहाल की। इसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं बंजार के हर क्षेत्र में जाकर जायजा ले रहे हैं और राहत कार्य में भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग लगभग खोल दिए हैं और अब ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को खोलने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंजार में मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया है और अब आज शाम तक वीजली बहाल करने का प्रयत्न हो रहा है।
10 दिनों तक होगी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कें बहाल : राम सिंह मियां
