तूफान मेल न्यूज, शिमला।
प्राकृतिक आपदा के बीच प्रदेशवासियों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। हिमाचल में सुक्खू सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया है। इसी के साथ स्टेट में डीजल पर वैट 7.40 रुपए से बढ़कर 10.40 रुपए हो गया है।
सरकार द्वारा डीज़ल के दाम बढ़ाने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार का यह गलत निर्णय है।
प्रदेश के अलग-अलग शहरों में डीजल अब 89 रुपए से 91 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। इसे लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी एक्साइज एंड टैक्सेशन भरत खेड़ा ने देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।
इन आदेशों के मुताबिक, बीती रात 12:00 बजे से ही डीजल की बढ़ी हुई कीमते लागू हो गई है। इससे पहले राज्य में कांग्रेस सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने नववर्ष पर OPS के नाम पर डीजल पर तीन रुपए वैट लगाकर 70 लाख की आबादी पर महंगाई का बम फोड़ा था।