तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण ।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महादेव नेचर एडवेंचर के सदस्यों ने मणिकर्ण घाटी घूमने आए छात्रों के एक ग्रुप को खीरगंगा क्षेत्र से सुरक्षित कसोल पहुंचा दिया है। यह जानकरी महादेव नेचर एडवेंचर के सदस्य टिटू नैय्यर ने दी।

टिटू ने बताया की 8 जुलाई को लियो कंपनी केरल की ओर से छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप ट्रैकिंग के लिए मणिकर्ण घाटी के दूर-दराज़ क्षेत्र खीरगंगा की तरफ गया था, जिसमें 12 छात्राएं तथा 8 छात्र थे। ये सभी मैडिकल के छात्र हैं।

हाल ही में भारी बारिश से घाटी के सभी सम्पर्क मार्ग, पुल, बिजली व जनसंचार व्यव्स्था इत्यादि बुरी तरह से ध्वस्त हुई है। इस विपरीत परिस्थिति में महादेव नेचर एडवेंचर के सदस्यों में टिटू नैय्यर व उनकी टीम ने साहस दिखाते हुए सभी छात्रों को सुरक्षित कसोल पहुंचाया है।