Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
लिप सिंपेथी से नहीं चलेगी बात करनी होगी आर्थिक मदद:अग्निहोत्री देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल प्रदेश को हुआ चार हज़ार करोड़ का नुकसान – मुकेश अग्निहोत्री नेताओ की लिप सिंपति से नहीं बनेगी बात हिमाचल के लिए जारी किया जाए राहत पैकेज हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है तो वहीं प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए का नुकसान का आकलन किया गया है उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में हुई आपदा के बारे में देशभर के नेता अपने बयान जारी कर रहे हैं और हिमाचल के साथ होने की बात कर रहे हैं लेकिन सिर्फ बयान देने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नही लौटेगी हिमाचल प्रदेश में पहले ही ₹75000 का कर्जा है ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद अभी तक नहीं मिल पाई है उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कोई से राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और प्रदेश के लिए आर्थिक मदद भी देनी चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और पेयजल की में बर्बाद हुई है ऐसे में पेयजल की लाइनों को बहाल करने के लिए अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है और जल्द ही प्रदेश भर में सिटी को कंट्रोल कर लिया जाएगा हालांकि प्रदेश भर में सबसे अधिक नुकसान कुल्लू जिला को हुआ है यहां जल शक्ति विभाग की तमाम लाइने ध्वस्त हो चुकी है ऐसे में लगातार राहत और बचाव कार्य के लिए पूरा प्रशासनिक अमला कुल्लू में बटा हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री भी स्वयं स्थिति का जायजा ले रहे हैं और स्थिति से निपटने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है जो तमाम कार्य का जायजा लेगी और जिला के साथ तमाम जगहों में फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं चंद्र दाल में फंसे हुए 300 लोगों को निकालने का भी कार्य किया जा रहा है उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह स्वयं भी जल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद तमाम स्कीमों को सुचारू करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और प्रदेश के तमाम मंत्रियों को भी हिदायत दी गई है कि वह भी अपने अपने विभाग के साथ तालमेल बिठाकर प्रदेश में एक बार फिर व्यवस्था को सुचारू करें मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मनाली के लिए निकल गए हैं जहां वह राहत व बचाव कार्य का जायजा लेंगे