Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
अभी भी नहीं हो पा रहा है सैंज के लोगों से संपर्क
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बागबानी एवं जनजातीय मंत्री जगत नेगी व सीपीएस संजय अवस्थी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सैंज को बहाल करने में जुट गए हैं। आज सुवह ही मंत्री व सीपीएस औट व लारजी पहुंचे जहां से सड़क मार्ग को बहाल करने का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी कुल्लू मनाली में ही लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। गौर रहे कि
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज में पिन पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ है। यहां पर 40 दुकाने व 30 मकान बाढ़ की चपेट में आ गई है। इसके अलावा क्षेत्र में और भारी नुकसान की सूचना है। जबकि संचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप है जिस कारण वहां के लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला कुल्लू का एरियल सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने मणिकरण, मनाली, कुल्लू, सैंज घाटी का हवाई दौरा किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत राहत देने के बारे में निर्देश जारी किए। वे सैंज में उतरे और वहां पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।इसके बाद हेलीकॉप्टर में पुलिस के अधिकारी सेटेलाइट फोन के साथ वहां का जायजा लिया जा रहा है।
फिलहाल सैंज में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए 1 करोड़ की राहत राशि जारी की गई है। इसके अलावा जिला कुल्लू में बंद सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कुल्लू में भारी बारिश व व्यास नदी में आई बाढ़ के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में यहां पर अतिरिक्त अधिकारियों की टीम भी तैनात कर दी गई है। जो सड़क बिजली व पानी की व्यवस्था को बहाल करने में अपना काम करेगी। वही सीएम ने उम्मीद जताई है कि बुधवार तक जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
वहीं प्रदेश सरकार ने कुल्लू-मनाली-सैंज व पूरे जिला में व्यवस्था को रिस्टोर करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।