तूफान मेल न्यूज कुल्लू। जिला कुल्लू के सैंज में बाढ़ से भारी नुकसान की फोटो बायरल हो रही है। 72 घण्टों की लगातार बारिश के बाद सैंज का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। न तो सड़क सुविधा है और न ही बिजली व संचार व्यवस्था है। सैंज पूरी तरह से शेष दुनिया से कट है। इस बीच एक फोटो बायरल हो गई है जिसमें सैंज का आधा बाजार की सैंकड़ो दुकानें नजर नहीं आ रही है। हालांकि खबर पुष्ट नहीं है। उधर डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि उनके पास अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। उधर सैंज में किसी से भी कोई संपर्क नहीं हो रहा है,हालांकि तूफान मेल न्यूज इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है कि यह सच है या झूठ,फिर भी जांच जारी है।
सैंज में भारी नुकसान की फोटो हो रही सोशल मीडिया में बायरल
