पानी के टैंकर से लोगों को पानी मुहैया करवाया
तूफान मेल न्यूज, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बरसात के मौसम में पानी का संकट हो गया है। बता दें पिछले 3 दिनों से प्रदेश में बहुत भारी बारिश हुई है जिससे की पेयजल परियोजनाओं में भारी गाद आ गई है। सोमवार को शिमला से किसी भी पेयजल परियोजना से पानी शहर नहीं पहुंच पाया जिसके चलते पानी का भारी संकट खड़ा हो गया है। लोगों के घरों में पीने तक का पानी नहीं है। हालांकि जल निगम द्वारा पानी के टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है। मंगलवार सुबह छोटा शिमला में नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने खुद मोर्चा संभाला और पानी के टैंकर से लोगों को पानी मुहैया करवाया। उन्होंने कहा कि मौसम के साफ होते ही पानी की समस्या दूर हो जाएगी। चाबा पेयजल परियोजना का पंप हाउस पानी में डूब गया है जिसके चलते यहां पर पंपिंग ठप हो गई है। इसके अलावा गिरी और गुम्मा पेयजल परियोजना में भारी गाद आ गई है। मंगलवार को शिमला में सभी परियोजनाओं से केवल 6 एमएलडी पानी ही पहुंच पाया है। शहर में प्रतिदिन 40 एमएलडी के करीब पानी की जरूरत रहती है।