तूफान मेल न्यूज, डेस्क।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अलग अलग क्षेत्रों में 600 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। अकेले चंद्रताल में 300 टूरिस्ट है। वहीं चंबा के मणिमहेश में 200 और 100 से ज्यादा लोग कुल्लू जिले के ऊंचे क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राज्य सरकार के आग्रह पर एयरफोर्स ने बड़ा हेलीकॉप्टर हिमाचल को दिया है। इससे फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया जाएगा, क्योंकि प्रदेश में लैंडस्लाइड से सड़कें जगह-जगह बंद पड़ी है।
चंद्रताल में फंसे लोगों को निकालने में ताजा बर्फबारी बाधा उत्पन्न कर रही है, क्योंकि बीते दो दिनों के दौरान यहां ताजा बर्फ गिरी है। इससे कैंपों में रुके लोगों तक गाड़ियों का आवाजाही नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 12 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाई जा चुकी है।
मणिमहेश में बीती शाम से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
वहीं मणिमहेश में भी भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड होने से सड़कें बंद पड़ी है। इससे मणिमहेश में भी 200 लोग फंसे हुए है। अच्छी बात यह है कि मणिमहेश में फंसे लोगों के पास अभी पर्याप्त मात्रा में दो-तीन दिन की राशन सामग्री वगैरह उपलब्ध है।