तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष अरूण कम्बोज ने जानकारी दी कि 8 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश स्तरीय फिडे रेटेड प्रतियोगिता में दस साल का खिलाडी अक्षित ( हमीरपुर) चैंपियन बना,

दूसरे स्थान पर अर्णव ( कांगडा) रहा, तीसरा स्थान विपिन (हमीरपुर) को मिला, प्रतियोगिता मे सात राउंड हुए और 120 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे साथ वर्ष से ले कर पचासी वर्ष आयु के खिलाडी थे, अध्यक्ष ने बताया कि मौसम के अनुकूल न होते हुए भी खिलाडियों और प्रदेश पदाधिकारियॉं का होंसला नहीं टूटा और प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ, आने वाले समय भी प्रदेश संघ खेल के विकास को ले कर तत्पर रहेगी और छोटी उम्र के खिलाडियो को राष्ट्राय स्तर पर ले जायेगी जिससे प्रदेश का नाम रोशन होगा l