तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। तबाही के 72 घण्टों के बाद मौसम कुछ हद तक रुक गया है और अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एरियल सर्वे करने बाले हैं। यह सर्वे कुल्लू, मनाली,सैंज घाटी व लाहुल के बीच होगा। 72 घण्टों तक भी जिला मुख्यालय से सैंज,बंजार, मनाली,पतलीकूहल का संपर्क किसी भी तरह से नहीं जुड़ पाया है। इन घाटियों से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है सैंज,बंजार व मनाली में भारी नुकसान है।
थोड़ी देर में मुख्यमंत्री करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुल्लू, मनाली व लाहुल का एरियलव सर्वे
