Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड की दुर्गम श्रीखंड महादेव की यात्रा को इस साल स्थगित कर दिया गया है। जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश और यात्रा के जोखिम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है। हालांकि यह यात्रा 20 जुलाई तक आयोजित होनी थी। लेकिन श्रीखंड यात्रा में हो रहे बर्फबारी व भारी बारिश को देखते हुए अब इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन इस साल नहीं कर पाएंगे। इस यात्रा पर जाने के लिए 4000 श्रद्धालुओं के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था और 7 जुलाई को ही पहला जत्था श्रीखंड महादेव की ओर रवाना किया गया था। 8 जुलाई को भारी बारिश को देखते हुए जत्थे को रोक दिया गया था और भारी बारिश को देखते हुए 9 और 10 जुलाई की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब भारी बारिश को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे डीसी कुल्लू की ओर से भी ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा अब स्थगित कर दी गई हैं ।क्योंकि यहां पर ग्लेशियर गिरे हुए हैं वहीं अब पूरे रास्ते में बर्फबारी भी हो रही है। जिससे यहां पर दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है। ऐसे में इस साल श्रीखंड महादेव की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। गौर रहे कि यात्रा शुरू होने पर ही 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और यात्रा शुरू होने से पहले दो और लोगों की भी मौत हुई है। ऐसे में इस यात्रा के जोखिम को देखते हुए श्रद्धालुओं को अब अगले साल ही श्रीखंड महादेव के दर्शन होंगे।