तूफान मेल न्यूज, लाहुल।
उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि चंद्रताल में 300 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें मंगलवार को सुबह मौसम साफ होते ही रेस्क्यू किया जाएगा उन्होंने बताया कि इनमें पुरुष- 225 व 75 महिलाएं शामिल है जिन में राज्यवार विवरण के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से 35 लोग हैं और अन्य राज्य से 262 लोग शामिल हैं इसी तरह से विदेशी नागरिक
3 हैं जिन में दो आयरलैंड से और एक यूएसए से है | उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह सभी लोग सुरक्षित