Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। भारी बारिश के कारण जहां हिमाचल में तबाही मची है वहीं कुल्लू-मनाली में भारी नुकसान हुआ है। पूरी देवभूमि जल मगन हो गई है। पर्यटन नगरी मनाली का देश दुनिया से संपर्क कट गया है। वहीं हजारों पर्यटक फंस गए हैं लेकिन सभी सुरक्षित है। लगातार 3 दिनों से जारी भारी बारिश के चलते जिला कुल्लू में नदी नालों सहित व्यास नदी के उफान के बाद जिला भर में भारी नुकसान देखने को मिला है। लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते जिला भर में भारी नुकसान यहां लोगों को झेलना पड़ा है। वहीं सैकड़ों लोग विभिन्न जगहों पर पर्यटक नगरी मनाली का संपर्क भी फिलहाल के लिए देश दुनिया से कट चुका है। यहां ना हो तो किसी से कोई संपर्क हो पा रहा है और ना ही मनाली में फंसे लोगों की सूचना प्रशासन तक पहुंच पा रही है। हालांकि इस संबंध में जब उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से बात की गई तो उनका कहना है कि मनाली में ना ही किसी से संपर्क हो पा रहा है और अधिकारियों के भी फोन बंद आ रहे हैं। क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण संपर्क कट चुका है। यहां बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर टूटने से फिलहाल बिजली जिला भर में गुल है। शायद बहुत से लोगों के मोबाइल फोन बंद होने के चलते प्रशासन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। पर्यटन नगरी मनाली के किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क ना होने के चलते यहां मनाली में बाढ़ के कारण से कितना नुकसान झेलना पड़ा है इसकी जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है । बहरहाल मनाली का संपर्क फिलहाल के लिए देश दुनिया से कट चुका है। यहां हजारों सैलानी विभिन्न होटलों में फंसे हुए हैं। जिन्हें प्रशासन ने मार्ग खुलने तक उन्हीं स्थानों पर रुकने की सलाह दी है। यही नहीं होटल मालिकों से भी प्रशासन ने आग्रह किया है कि जब तक प्रशासन की ओर से अधिसूचना मार्ग खुलने को लेकर नहीं की जाती है। तब तक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने के लिए कहा गया है।