तूफान मेल न्यूज, नगवाईं। जिला मंडी के नगवाईं में ब्यास नदी के बीच 7 लोग फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक बचा भी शामिल है। ब्यास का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय सुनीता ठाकुर ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई हैं कि शीघ्र रेस्क्यू किया जाए ताकि इन लोगों की जान बचाई जा सके।
नगवाईं में ब्यास के बीच फंसे 7 लोग,रेस्क्यू की गुहार
