तूफान मेल न्यूज, नगवाईं। जिला मंडी के नगवाईं में ब्यास नदी के बीच फंसे 7 लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। रेस्क्यू नहीं हो पाया है और यह सात लोग वहीं पर है या नहीं इसका भी कोई पता नहीं है। बताया जा रहा है कि इसमें एक बचा भी शामिल है। ब्यास का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि यह लोग पेड़ पर चढ़े हुए नजर आए थे। स्थानीय सुनीता ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई हैं थी कि हेलिकॉप्टर से इन्हें शीघ्र रेस्क्यू किया जाए ताकि इन लोगों की जान बचाई जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं 7 लोग नहीं हुए रेस्क्यू
