तूफान मेल न्यूज, केलांग। पिछले 24 घण्टों से लगातार हो रही बारिश के बाद जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है। बाढ़ और भूस्खलन होने से सड़के बंद हो गई है। ऐसे में चंद्रताल में करीब 200 लोग फस गए हैं जिनमे अधिकतर पर्यटक शामिल है। चंद्रताल में स्थापित पुलिस चेक पोस्ट से सेटलाइट फोन के जरिये पुलिस हेड क़वाटर केलांग में इसकी सूचना दी गई है। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी खुद मौके पर हालात का जायजा ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक काज़ा-मनाली और बातल-चंद्रताल सड़क मार्ग बंद हो जाने से चंद्रताल स्थित टूरिस्ट कैपिंग साइट में करीब 200 लोग फस गए हैं। जिन्हें वहां केम्पों में ठहराया गया है। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि फसे सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस प्रशासन और केम्प संचालकों की और से फसे लोगों को सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही है। एसपी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण काज़ा मनाली के साथ बातल चंद्रताल सड़क मार्ग भी बंद हो गया है। कहा कि मौसम खुलने के बाद सड़के बहाली होते ही सभी को चंद्रताल से रेस्क्यू किया जाएगा।
बताया कि लगभग 200 से अधिक यात्री/लोग चंद्रताल में भारी बारिश होने तथा सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण फंसे हुए है। मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी मौजूद हैं। इस इलाके में फोन और इंटरनेट सेवा उपलब्ध नही होने के कारण सेटेलाइट फोन के माध्यम से सूचित किया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कहा कि सभी के रहने कि खाने पीने तथा जरूरी दवाईयों कि व्यवस्था स्थानीय कैंपिंग साइट वालों कि मदद से कर दी गई है। एसपी ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में
प्रभारी जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष:
7018607928
नंबर में संपर्क कर सकते हैं।
बर्फबारी और बारिश के बीच चंद्रताल में फंसे 200 लोग,सड़कें बहाल होने के बाद शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन-एसपी
