कल 3 वजे होगी विपणन बोर्ड कुल्लू एंव लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी, बंजार में खुशी की लहर लारजी में सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे रामसिंह मियां का भव्य स्वागत, सभी तैयारियां पूर्ण
तूफान मेल न्यूज,सैज।
भले ही बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों में अपना विधायक जिताने में चूक गए है लेकिन बंजार में विकास की रफ्तार ना रुके जिसके लिए प्रदेश सरकार ने विपणन बोर्ड कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के सदस्यों की अधिसूचना जारी कर राम सिंह मियां के अध्यक्ष बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है और कल सोमवार को विपणन बोर्ड के अध्यक्ष की ताजपोशी कुल्लू मे होगी जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रामसिंह मियां को अन्य सदस्यों ने सहमति से विपणन बोर्ड के अध्यक्ष पद की कमान सौपने का निर्णय लिया हैं जिसकी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर कल विधिवत घोषणा होगी। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले रामसिंह मियां को संगठन की बड़ी जिम्मेदारी के बाद अब सरकार में शामिल किया जा रहा है जिसकी घोषणा कल 3 बजे कुल्लू में होगी । प्रदेश सरकार के इस फैसले से जहां बंजार के पदाधिकारी उत्साहित है वही बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता व कार्यकर्ता भी उत्साहित दिख रहे है। उल्लेखनीय है कि बीते करीब 2 दशकों से रामसिंह मियां संगठन के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिसका इनाम उन्हें कल मिलने जा रहा है। बीते 6 महीनों से जहां बंजार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता दर-दर की ठोकरें खा रहे थे लेकिन रामसिंह मियां के विपणन बोर्ड के सदस्य की अधिसूचना जारी होने के बाद बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं व नेताओं के स्वर भी वदलने लगे हैं और सभी कार्यकर्ता मियां के दरबार में हाजरी भर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अब बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी हालांकि इससे पूर्व भी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रामसिंह मियां लोगों के कार्य के लिए दिन रात खूव पसीना बहा रहे थे लेकिन बंजार विस क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि अब बंजार के विकास में और तेजी आएगी। क्यास लगाए जा रहे हैं कि विपण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने के बाद बंजार में कांग्रेस में चल रही गुटबाजी भी समापन हो जाएगी। हालांकि अभी कल विपणन बोर्ड के अध्यक्ष की विधिवत घोषणा होगी लेकिन बंजार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का जोश अभी से ही सातवें आसमान पर है। बताया जा रहा है कि वितरण बोर्ड के अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद लारजी पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ता रामसिंह मियां का ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य स्वागत करेंगे। कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूर्ण कर राम मियां के बंजार पहुंचने पर हजारों लोगों के लिए कुल्लवी धाम का भी आयोजन रहा है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सोमवार को विधिवत घोषणा होने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रामसिंह मियां प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का थैंक्स करने कुल्लू से सीधा शिमला रवाना होंगे और शिमला से सीधा बंजार आएंगे जहां लारजी में सैकड़ों कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ अपने नेता का भव्य स्वागत कर बंजार में कार्यकर्ताओं की ओर से हजारों लोगों को कुल्लवी धाम परोसी जाऐगी जिसके लिए कार्यकर्ता बीते 1 सप्ताह से तैयारियों में जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं को बस अब कल का इंतजार है। बंजार में धरती पुत्र की शुरुआत करने वाले रामसिंह मियां भले ही विधानसभा नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन मियां द्वारा बुलंद किया गया धरतीपुत्र के नारे का फायदा बंजार के विधायक को जरूर मिला है लेकिन धरतीपुत्र की लड़ाई लड़ने वाले प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राम सिंह मियां को भी अब इसका इनाम मिलने जा रहा है। वहरहाल प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राम सिंह मियां को संगठन की बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के बाद अब सरकार में शामिल किया जा रहा है जिसके कल विधिवत घोषणा होने जा रही है।
संगठन के बाद अब बंजार में सत्ता की चाबी संभालेंगे राम सिंह मियां
