छः वार मुख्यमत्री तथा केन्द्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे राज़ा वीरभद्र सिह की पुण्य तिथि पर आज़ भुट्टिको सभागार में एक शोक सभा का आयोज़न

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में छः वार मुख्यमत्री तथा केन्द्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे राज़ा वीरभद्र सिह की पुण्य तिथि पर आज़ भुट्टिको सभागार में एक शोक सभा का आयोज़न किया गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके चित्र पर भावहीनी श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर भुट्टिको के अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मन्त्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा क् िस्व0 राजा वीरभद्र सिंह एक ऐसी शखशियत थी जो समाज़ के हर वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने का मादा रखते थे। भुट्टिको के प्रति उनका अथाह प्रेम किसी से छिपा नही था

वे जव भी कुल्लू, लाहौल व पांगी के प्रवास पर रहते भुट्टिको में उनका विशेष सत्कार किया जाता था, उनके प्रति हर वर्ग तथा दल का किसी न किसी रूप मंे सदैव लगाव रहता था जो क् िउनकी विशेषता थी। भुट्टिको सहकारी सभा के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। सत्य प्रकाश ठाकुर ने युग पुरूष स्व0 राजा वीरभद्र सिह के पद चिन्हों पर चलने का आहवान किया।
स्व0राजा वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, निदेशक टिकम राम, निर्मला देवी, ईन्द्रा देवी, कलावती, आत्मा राम, मुख्य महाप्रबंधक विजय सिंह, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक रूप सिंह, किशन चन्द, सुरती देवी, प्रबंधक कविता ठाकुर, नीना ठाकुर वीना देवी, दिनेश, शालिनी, ओम प्रकाश, प्रेम सिंह यशवीर, मनीष, सुनील, गौरव, लेखराज़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!