तूफान मेल न्यूज ,ऊना।
हिमाचल में रसोई घर में खाना बना रही 22 वर्षीय नवविवाहिता की सर्पदंश से मौत हो गई है। एक माह पहले ही शादी हुई थी। इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
यह घटना उपमंडल बंगाणा के तहत मुच्छाली में घटी।
तबीयत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया परंतु महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय कंचन पत्नी सुनील कुमार निवासी मुच्छाली की शादी एक माह पहले ही शादी हुई थी।
सर्पदंश से नवविवाहित की मौत,रसोई घर में कर रही थी काम
