तूफान मेल न्यूज ,मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के कोटली निवासी एनसीसी एयर विंग कैडेट अजय कुमार का चयन भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर हुआ है।
अजय ने भारतीय वायु सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जुलाई महीने से अजय एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अजय ने कोटली से बाहरवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वल्लभ महाविद्यायल मंडी से बीएसई की पढ़ाई की।
इसी दौरान उन्होंने एनसीसी के एयर विंग को ज्वाईन किया। वर्ष 2022 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली व प्रधानमंत्री रैली करिअप्पा ग्राउंड दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ के एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद वायु सेना की परीक्षा की तैयारी की और देश भर में पांचवा स्थान हासिल किया। उनके पिता होमगार्ड जवान है और आंगनबाड़ी शिक्षिका है।