तूफान मेल न्यूज, सैंज। जिला कुल्लू के सैंज में एक वुजूर्ग की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। सैंज थाना के अंतर्गत समय करीब आज 12.30 बजे टिकम राम पुत्र गरीबु राम गांव जोथन डाकघर व तहसील सैंज जिला कुल्लू उम्र 60 साल अपने घर के उपर वाले खेत में अपनी खच्चरों को चरा रहा था। वहां पर पांव फिसलने से वह खाई में गिर गया। परिजनों ने उसे घायल अवस्था में सैंज अस्पताल लाया तो जहां चैक करने के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया ।जिस पर सैंज पुलिस ने धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही अमल में लाई है।
खाई में गिरा वुजूर्ग हुई दर्दनाक मौत
