तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। तो वही कुल्लू पुलिस के द्वारा चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों को लगातार गिरफ्तार भी किया जा रहा है। वही मणिकरण घाटी में भी पुलिस की टीम ने दो आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 175 ग्राम चरस बरामद की है। इसके अलावा दोनों आरोपियों के कब्जे से 58 ग्राम केटामाइन नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने नशीले पदार्थो को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी
पुलिस थाना कुल्लू के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी मनीकर्ण में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भड़ोगी (मनीकर्ण) में निवेद निवासी गांव व डाकघर कोटा-पल्ली तहसील बडाकंरा जिला कोईकोड़, केरला (उम्र 26 वर्ष) तथा सीजो पी अंजित निवासी गांव त्रिपालुर डाकघर व तहसील थवानूर जिला मल्लपपुरम, केरला (उम्र 29 वर्ष) के कब्जा से 1.175 KG चरस व 58 ग्राम कैटामाईन बरामद की गई है। वही, अब दोनो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वही, दोनो आरोपियों से यह पूछताछ भी की जा रही है कि वह कहां से यह नशीले पदार्थ लेकर आ रहे थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे।
1.175 किलोग्राम चरस व 58 ग्राम कैटामाईन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
