तूफान मेल न्यूज केलांग। जनजातीय क्षेत्र के लिए 108 एंबुलेंस बरदान साबित हुई है। आज एंबुलेंस 108 में 10170 फुट की ऊंचाई पर अटल टनल में एक महिला का सफल प्रसव करवाया गया। प्रसूता महिला को केलांग अस्पताल से कुल्लू के लिए रैफर किया गया था। 24 वर्षीय सुमन पत्नी बलबीर कुमार ने तांदी केलांग का अटल टनल में सफल प्रसव करवाया गया। इस दौरान ईएमटी रूप सिंह व पायलेट मनोज मौजूद रहे।
जनजातीय क्षेत्र के लिए 108 हुई बरदान साबित अटल टनल में सफल प्रसव
