Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
लाहुल स्पीति कांग्रेस महासचिव संजय कटोच ने जड़े आरोप, वीडियो भी किया जारी
बोले, पूर्व मंत्री को भड़काऊ भाषण देना पड़ा महंगा, मामले दर्ज होने पर अब सरकार पर लगा रहे झूठे आरोप
अधिकारियों को भी सरे आम धमकाने का पूर्व मंत्री पर कांग्रेस ने जड़ा वीडियो सहित आरोप
तूफान मेल न्यूज,केलांग
अपनी हार को जहां पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय पचा नहीं पा रहे हैं, वहीं स्पीति के मुख्यालय काजा में भड़काऊ भाषण देने पर लाहुल स्पीति के उदयपुर व काजा में पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करवाई है। ऐसे में एक बार फिर पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय मीडिया को उक्त प्रकरण को लेकर झूठा बयान दे गुमराह कर रहे हैं। यह आरोप लाहुल स्पीति कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच ने पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर जहां पूर्व मंत्री ने हाल ही में स्पीति के मुख्यालय काजा में भड़काऊ भाषण दे घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश की है।
संजय कटोच ने कहा कि काजा में जिस अभद्र भाषा में पूर्व मंत्री ने भड़काऊ भाषण दिया है उनके पास इस बात के पूरे सबुत हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने अपने भाषण में जहां वर्तमान विधायक के लिए निकम्मा और नाकारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया,वहीं इस भाषा के प्रयोग पर पूर्व मंत्री पर मानहानी का दावा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व मंत्री ने जहां न केवल अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी उक्त मामले को लेकर गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीं मीडिया में भी झूठा बयान दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने मीडिया को कहा है कि मैंने काजा में स्पीति के लोगों की आवाज उठाई और वर्तमान विधायक के गुम होने की बात कही है। संजय कटोच ने कहा कि पूर्व मंत्री ने जो भड़काऊ भाषण काजा में दिया उसका वीडियो भी वे मीडिया में तथ्यों सहित जारी कर रहे हैं, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी होता साफ दिखाई दे रहा है। संजय कटोच ने कहा है कि पूर्व मंत्री लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं और बेवजह प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर झूठा आरोप जड़ रहे हैं कि उनके ऊपर झूठा केस प्रदेश सरकार ने बनवाया है, जबकि पूर्व मंत्री ने काजा में अपने भड़काऊ भाषण में स्थानीय लोगों से आने वाले समय में प्रदर्शन के दौरान डंडे, पत्थर और गोलियां इकट्ठा कर तैयार रहने को कहा है। संजय कटोच ने कहा कि जिस व्यक्ति को संविधान पर ही विश्वास ना हो और वह सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा है उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी बनता है। उधर, पीसीसी सचिव प्यारे लाल ने कहा कि पूर्व मंत्री सरे आम अब मीडिया में लाहुल स्पीति के पुलिस अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों को धमकाते हुए बयान दे रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार चार दिन की है और इसके बाद एक बार फिर उनकी सरकार आएगी। ऐसे में अधिकारी इस बात को ध्यान में रख काम करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरह से धमकाने पर भी पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। इसी तरह लाहुल के भुझुंड गांव के रहने वाले रंजीत सिंह ने भी पूर्व मंत्री पर उन्हें धमकाने का और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि 24 जून को तोजिंग नाले में बाढ़ आने के कारण रास्ता बंद था। ऐसे में बीआरओ के जवानों के साथ वे भी सडक बहाली के कार्य में मदद कर रहे थे कि इसी बीच पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय दूसरी तरफ से पैदल चलते हुए वहां से गुजरते हैं और सड़क व नाले की रस्ता हालत का जिम्मेदार कांग्रेस सरकार और स्थानीय नेताओं को ठहराते हैं। इस बात का जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो उन्हें भी उनके शीर्ष नेतृत्व के साथ है यही डंगे की दीवार में जिंदा चिनवा देने की धमकी तक दे डाली। बहरहाल पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय के खिलाफ जहां काजा में भड़काऊ भाषण देने का मामला अब तुल पकड़ चुका है, वहीं मीडिया को भी झुठ बोल गुमराह करना पूर्व मंत्री महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने इसे लेकर पूर्व मंत्री के दो बयानों का वीडियो जारी किया है, जिसमें पूर्व मंत्री का झूठ पकड़ा जा रहा है।