नाली का गंदा पानी बहने से स्थानीय लोग परेशान
बदबू फैलने से आम जनता को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते शीशामाटी में बाईपास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस सड़क निर्माण से जहां लग घाटी से कुल्लू आने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य के चलते शीशा माटी वार्ड नंबर 7 की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी के द्वारा सीवरेज लाइनों को तोड़ दिया गया है जिससे सारा गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर इकट्ठा हो रहा है

जिससे पूरे इलाके में बदबू फैली हुई है यही नहीं क्षेत्र को आने वाली पेयजल सप्लाई की पाइप को भी तोड़ दिया गया है जिससे बीते 2 दिनों से लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पीने के पानी के लिए सरवरी स्थित बस अड्डा जाना पड़ रहा है लोगों ने निर्माण कर रही कंपनी पर आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में लगी मशीनरी ने सीवरेज लाइन को तोड़ दिया है जिससे सारा गंदा पानी चल रहा है और आने वाले समय में बीमारी फैलने का खतरा भी बन सकता है क्योंकि बरसात का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में मक्खी मच्छर इस गंदे पानी में पनप सकते हैं जिससे लोगों को गंभीर बीमारियां भी लग सकती है वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार बोलने के बावजूद भी कोई भी उनकी समस्या को सुन नहीं रहा है

स्थानीय निवासी रवि, साहिल, सीमा, मीरा, माया, सन्नी, भूप सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन निर्माण के दौरान पानी की पाइप को तोड़ दिया गया है जिससे पीने के पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है लोगो कहना है कि विभाग जल्द से जल्द इस पानी की पेयजल सप्लाई को ठीक करें स्थानीय लोगो का कहना है कि उनके घर के बाहर सीवरेज का गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है वहीं पेयजल की सप्लाई भी तोड़ दी गई है ऐसे में उन्हें पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ रहा है वही घर में बच्चे और बुजुर्ग भी है जिसके चलते उन्हें रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से यह माल रखी है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए