विधायक गौड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला शिष्टमंडल देवेंद्र नेगी
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल विधायक भूवनेश्वर गौड़ के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर से गत दिन प्रदेश सचिवालय में मिला। व मुलाकात कर मुख्यमंत्री द्वारा मनाली में लगभग तीन सौ करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दिय जाने वाली योजनाओं के शिल्ला न्यास व लोकापर्ण करने पर विस्तृत चर्चा हुई, नेगी ने कहा कि रायसन पुल के लोकापर्ण के लिए विधायक गौड़ द्वारा मुख्यमंत्री से मनाली आने का विशेष आग्रह किया गया है जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, बहुत जल्द ही रायसन पुल के लोकापर्ण सहित अन्य योजनाओं का शिल्ला न्यास भी किया जा सकता है,
देवेंद्र नेगी ने कहा कि जो करोड़ों रु की योजनाओं की घोषणा विंटर कार्निवाल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, जिल्ला प्रशासन व संम्वधित विभाग उन पर अपनी पूर्ण तैयारी कर लें ,क्योंकि बहुत कम समय अवधि में मुख्यमंत्री का मनाली विधानसभा क्षेत्र में आने का टुअर प्ररोगराम आ सकता है। नेगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं यह सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए ही कार्य कर रही है व हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भाजपा सरकार के 75000 करोड़ के कर्ज प्रदेश पर छोड़ने के वावजूद भी निरंतर विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री जल्द कर सकते हैं रायसन पुल का लोकार्पण
