तूफान मेल न्यूज मणिकर्ण। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की ऊंची पर्वत श्रृंखला घोड़िल जोत में आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार यहां बिजली गिरने से 150 भेड़ बकरियां जलकर मर गई है जबकि एक गड़रिया बुरी तरह से जुलस गया है। घायल अवस्था में गड़रिया को कुल्लू अस्पताल लाया गया है। गड़रिया का नाम सोनू बताया जा रहा है। यह घटना मणिकर्ण बाजार से ऊपर बाली ऊंची पहाड़ी पर घटी है जहां गाड़गी गांव के कुछ फुआल भेड़-बकरियां चराने गए हुए थे और भेड़-बकरियां चराते समय यह घटना घटी है।
