तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। मणिकर्ण के घोड़िल जंगल में आसमानी बिजली से घायल सोनू ने कहा कि बिजली करीब अढ़ाई बजे रात को गिरी। बिजली भेड़ों के बीच गिरी और मैं कुछ दूरी पर था जिस कारण मैं वेहोश हो गया।

सोनू ने बताया कि एक महिला व तीन अन्य लोग अंदर टेंट में थे। सोनू ने बताया कि इस घटना में 150 से अधिक भेड़- बकरियां मर गई जबकि 50 से अधिक घायल है और 50 से अधिक भेड़-बकरियां लापता है। सोनू कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन है। गौर रहे कि कल रात मणिकर्ण के घोड़िल जंगल में आसमानी बिजली गिरने से 150 से अधिक भेड़-बकरियां मर गई तथा सोनू नामक युवक घायल है।
प्रभावित परिवारों की लिस्ट जिनकी मरी भेड़-बकरियां

देखें वीडियो,,,,