तूफान मेल न्यूज ,हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक महिला के सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई और वह अपने पीछे दो मासूमों को बिलखता छोड़ गई। महिला अपने पीछे 4 साल का बेटा और 7 साल की बेटी छोड़ गई है। मामला हमीरपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बजूरी का है।
यहां सैप्टिक टैंक का ढक्कन टूट जाने के कारण महिला उसमें गिर गई जिस कारण उसकी मौत हो गई बताई जा रही है। परिजनों ने महिला को सेप्टिक टैंक से निकालकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
उधर मायके पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप जड़ते हुए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान मायके पक्ष के लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी साधारण थी और वे शादी करने से भी इंकार कर रहे थे।
मायका पक्ष का कहना है कि महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी और शादी के 2-3 साल बाद ही ससुराल वालों ने उनकी बेटी को तंग करना शुरू कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि ससुराल पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।