तूफान मेल न्यूज पतलीकूहल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ANTF की टीम ने 800 ग्राम अफीम व 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह मादक द्रव्य पतलीकूहल में पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया। इस मामले में भगमल पुत्र चुनी लाल थाना द्रंग के कब्जे से बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नारकोटिक्स की टीम में हेड कंटेबल विजय,नितेश कुमार,अतुल,दिनेश व अशोक कुमार शामिल थे।ANTF डीएसपी हेम राज वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
800 ग्राम अफीम व 2.300किलोग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
