तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक 12 साल के छात्र के खिलाफ महिला थाना पुलिस में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। उक्त छात्र पर 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
बच्ची की मां ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मां ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय मासूम बच्ची राजधानी के उपनगर समरहिल में एक नामी स्कूल में पढ़ती है।
पिछले दिनों जब बच्ची स्कूल से घर वापस लौटी तो स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के ने उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी की। जिसके बाद मासूम बच्ची जब घर पहुंची तो उसने मां को सारी बात बताई।
मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण, नाबालिग छात्र पर लगे आरोप
