तूफान मेल न्यूज कुल्लू। नशा तस्करी का मामला रविवार सुबह सवेरे उस दौरान सामने आया जब मणिकरण पुलिस कसोल के समीप पहुंची। उस दौरान सामने से दो युवक आए जो कि पुलिस दल को देखकर घबरा गए और छूपने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें दबोच लिया। जिनके कब्जे से तलाशी के दौरान 478 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोहित गुप्ता (26) पुत्र राजीव गुप्ता निवासी कमला नगर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश और अमृत राणा (26) पुत्र ताराचंद निवासी बट खुर्द, डाकघर नांगलकलां तहसील हरोली जिला उना के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।