तूफान मेल न्यूज मंडी। हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर एक PWD बेलदार की मौत हो गई है। चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर डयोड के पास यह घटना घटी। बेलदार सड़क किनारे काम कर रहा था कि पहाड़ी से मलवा व पत्थर गिर गए जिस कारण वह उसकी चपेट में आया। । मृतक की पहचान 52 वर्षीय डूमणू राम पुत्र तापे राम निवासी गांव हटौण डाकघर शिवाबदार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन बेलदार डयोड से कुछ दूरी पर सड़क किनारे काम कर रहे थे। इतने में पहाड़ी से कुछ पत्थर सीधे डूमणू राम पर आ गिरे और वह बुरी तरह से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और डूमणू राम को जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया।
यहां अस्पताल पहुंचते ही डूमणू राम ने दम तोड़ दिया।