तूफान मेल न्यूज ,मंडी। हिमाचल प्रदेश में HRTC की बसों के दुर्घटना होने के मामले थम नहीं रहे हैं। लगातार यह हादसे बढ़ गए हैं। अब जिला मंडी के रामनगर वार्ड के समीप एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। बताया जा रहा है कि बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई है।

हालांकि, चालक की सूझबूझ से बस में सवार 35 यात्रियों की जान बच गई। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
एचआरटीसी की बस 30 से 35 यात्रियों को लेकर मंडी से कैहनवाल रामनगर वार्ड से होकर जा रही थी। इसी दौरान रामनगर वार्ड के समीप पहुंची तो बस की ब्रेक फेल हो गई, जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई। गनीमत यह रही कि सभी सवारियां सुरक्षित है।