तूफान मेल न्यूज ,बंजार।
बंजार के नगर पंचायत सभागार में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बंजार कांग्रेस इस वक्त पूरी तरह से सत्ता सुख में लीन है व पूरे विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से सरोकार रखने वाले विकास कार्यों के प्रति उदासीन है। सरकार बने अभी छ: माह ही हुए हैं और बंजार कांग्रेस अभी से ही अलग अलग धड़ों में बंट कर सत्ता के अधिकाधिक दोहन की प्रतिस्पर्धा में कूद पड़ी है। विधायक शौरी ने रुके पड़े विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि बंजार बाई पास, बंजार अस्पताल, बंजार पार्किंग व बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल जैसी महत्वकांक्षी परियोजनाएं छ: माह से ज्यों की त्यों पड़ी हैं। नए शुरू किए गए बस रूट बंद पड़े हैं व बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि पंचायत स्तर पर मिलने वाली लाडा की राशि को भी अनावश्यक तौर पर रोका जा रहा है। बंजार कांग्रेस के नेता आम जनता से जुड़े कार्यों के लिए धन जुटाने को तरजीह ना देकर अपने निजी हित साधने के चक्कर में डटे हैं। पुराने कार्यों के लिए अतिरिक्त धन जुटाना तो दूर कि बात है परंतु जारी कार्यों के लिए बजट जारी करने में भी अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। यदि सत्तासीन दल और सरकार का यही रवैया रहा तो जल्द ही अन्य जनप्रतिनिधियों को संगठित कर इस व्यवस्था के विरुद्ध आवाज़ उठाई जाएगी।
बंजार में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के प्रति बंजार कांग्रेस उदासीनसत्ता के सुख में लीन कांग्रेसी: शौरी
