विश्व हिन्दू परिषद ने मनोहर हत्याकांड में की फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग

Spread the love

19 और 20 जून को होगा पूरे हिमाचल में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व मे हिन्दू समाज का रोष प्रदर्शन
तूफान मेल न्यूज ,हमीरपुर
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष लेखराज राणा ने चंबा जिला के सलूनी में हुए जघनय हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को मृत्युदंड की मांग प्रदेश सरकार से की हैं । हमीरपुर में जारी एक प्रेस बयान मे उन्होंने कहा की न्याय में देरी होने से अपराधियों के बच निकलने की संभावना रहती है।
उन्होंने कहा की अपुष्ट सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हो रही है उस के अनुसार आरोपी मुस्लिम परिवार के संबंध कश्मीर के कुछ देश विरोधी तत्वों से भी बताए जाते है । अतः ऐसे में NIA जांच की भी आवश्यकता दिखती है । चंबा में प्रशासन का मौन स्वयम प्रशन चिह्न के दायरे में हैं ।
उन्होंने कहा की तथा- कथित शांति दूतों के परिवार ने मिल कर जिस प्रकार एक दलित हिंदू युवक की नृशंस हत्या कर के उसके शरीर के 8 टुकड़े कर के बोरी में डाल कर फेंक दिया और शांति प्रिय देवभूमि को शर्मसार कर दिया । अपराधियों के प्रति प्रशासन के ढुल मूल नीतियों के कारण पूरे प्रदेश के हिंदू समाज में आक्रोश है।
इस संदर्म में उन्होंने पूरे प्रदेश में 19 और 20 जून को दिन पूरे प्रांत में एक बड़े आंदोलन की बात कही हैं । 19 और 20 जून को पूरे प्रांत के सभी जिला मुख्यालय पर रोष रैली के बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!