तूफान मेल न्यूज ,मनाली।
मनाली में पिछले 4 महीनों से बंद वैली ब्रिज आज वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए। विधानसभा मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी देकर वाहनों की आवाजाही सुचारू की । पहले के मुकाबले अब बढ़ी हुई भार क्षमता के साथ अब इस वैली ब्रिज की क्षमता 30 टन भार सहने की हो गई है ।

70 के दशक में बने इस वैली ब्रिज के डैमेज हो जाने के चलते इसे बंद कर दिए गया था। मनाली में बढ़ते पर्यटन वाहनों के चलते , स्थानीय विधायक द्वारा जनता की मांग पर तुरंत विभागीय अधिकारियों के बातचीत कर दोबारा पुल को स्ट्रेंथेन , अपग्रेड और रिपेयर किया गया । इस पुल को अपग्रेड करने में विभाग द्वारा लगभग 45 लाख रुपया खर्च किए गया। इसका काम गार्डन रिच शिप बिल्डर्स इंजीनियर्स द्वारा किया गया। पुल के खुल जाने से वाहनों की आवाजाही सुचारू होते ही पर्यटन सीजन में जाम से निजात मिलेगी । इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना०) रमण शर्मा , डीएसपी केडी शर्मा , थाना प्रभारी मुकेश राठौर , पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा, लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल डिवीजन शमशी के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र नेगी , सदस्य नवीन तनवर , कार्यकर्ता सोमदेव शर्मा , सोहन ठाकुर , एमपी, कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
वीडियो देखें —-