बड़ी खेप: हेरोइन की बड़ी खेप सहित एक गिरफ्तार, मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन में बोल्बो में कर रहा था सफर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, मंडी। SIU टीम ने हेरोइन की बड़ी खेप सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी वोल्वो बस में सवार था कि तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने चंडीगढ़- मनाली फोरलेन यह कामयाबी हासिल की। SIU टीम ने प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रविवार सुबह चंडीगढ़-मनाली NH पर पुंघ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान अमृतसर से मनाली जा रही एक निजी वोल्वो बस (PB 01C 9927) को जांच के लिए रुकवाया गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर पलबिंदर सिंह (38), पुत्र हरदेव सिंह निवासी पलासौर तहसील तरनतारन पंजाब की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 59.89 ग्राम हेरोइन बरामद हुई डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस में सवार एक तस्कर से नशे की खेप बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हेरोइन मनाली पहुंचाई जा रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा है। लिहाजा प्रदेश के लिए दूसरे राज्यों से इस तरह के सिंथेटिक ड्रग्ज पहुंचाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!