तूफान मेल न्यूज ,कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में दो युवकों की झील में डूबने का समाचार है। यह घटना पौंग झील की बाथू की लड़ी में रविवार को घटी। जिसमें सेना के जवान रजत (23) पुत्र अशोक कुमार और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कार्यरत कर्मचारी सुमित कुमार (26) पुत्र जुगल किशोर डूब गए। दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं जो झील में नहाने उतरे थे। गोताखोर और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ऊना जिले के दौलतपुर चौक के रहने वाले दोनों भाई यहां दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे थे।
दौलतपुर चौक के रहने वाले दोनों भाई अन्य दोस्तों के साथ पांडवों के बनाए बाथू की लड़ी (झील में मंदिर) देखने के लिए मोटरसाइकिलों पर पहुंचे थे। रविवार दोपहर बाद नहाते समय रजत और सुमित झील के गहरे पानी में उतर गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों डूब गए। अन्य दोस्तों ने इन्हें डूबते देखा तो सहायता के लिए शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह और डीएसपी मनोज कुमार पुलिस टीम समेत पहुंचे। झील में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम की भी सहायता ली जाएगी।